City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार और गिरिराज पर तेजस्वी का जोरदार हमला, राजवल्लभ पर दी सफाई

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नीतीश कुमार और गिरिराज पर तेजस्वी का जोरदार हमला, राजवल्लभ पर दी सफाई

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मंगलवार अपने संविधान बचाओ न्याय यात्रा के दूसरे चरण के तहत बिहार के नवादा जिले पहुचे. यहां भी तेजस्वी ने बिहार की कानून व्यवस्था और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. नवादा के हरिश्चन्द्र स्टेडियम में उमड़ी भीड़ से उत्साहित तेजस्वी ने कहा कि यहां मौजूद लोगों की संख्या ये बताने के लिए काफी है कि इसबार  चुनाब में जनता चाचा पलटूराम और मोदीजी को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है.तेजस्वी यादव ने यहां प्रेस वार्ता के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार और मोदी सरकार को हर मेर्चे पर असफल बताया है. तेजस्वी ने गिरिराज पर हमला बोलते हुए उन्हे उस गायपालक की तरह बताया जिसको गाय का दूध निकालना नहीं आता है.

नवादा पहुचे तेजस्वी ने अपने पिता लालू यादव को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि  उन्हें  न्यायालय पर पूरा विश्वास  है. लालूजी बहुत जल्द जमानत पर बाहर आयेगें और  महागठबंधन को एक नयी ताकत देगें. तेजस्वी यादव ने कहा कि  लालू  गरीब-गुरबे की लड़ाई लड़ते थे, इसलिए उन्हे साजिश के तहत  जेल भेजा गया.  तेजस्वी ने कहा कि ‘लालू कहते हैं कि ये सत्ता के मद में चूर लोग उन्हें कुछ देर के लिए परेशान कर सकते हैं लेकिन कुछ बिगाड़ नहीं सकते. तेजस्वी ने कहा कि लालू ने उन्हें सलाह दिया है, जब जब तुम अपने को दुखी महसूस करना, तब तुम अपने लोगों के बीच पहुंच जाना, तुम्हे बल मिलेगा.

तेजस्वी ने यहां रैली के बाद प्रेस वार्ता के दौरान आरक्षण के सवाल पर कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने आरक्षण दिया था.ये व्यवस्था  समाज के पिछड़े  लोगो को मुख्यधारा में आने के लिए की गई थी. तेजस्वी ने आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को खारिज करते हुए कहा  कि आरक्षण से किसी के घर में लक्ष्मी का भंडार नहीं भर जाता है जो आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात की बात की जा रही है.

तेजस्वी ने अपनी नवादा यात्रा से पहले अपनी राजबल्लभ यादव संग वाली वायरल पोस्टर के बारे में सफाई देते हुए कहा कि उन्हें पसंद करनेवाले  लोग क्या करते है,वो जाने.उन्होंने कहा कि किसी के आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता. दोषी तय करना  न्यायपालिका का काम है. इस दौरान जब उनसे गिरिराज सिंह के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का बयान हिन्दू के ठीकेदार की तरह है. तेजस्वी ने कहा कि गिरिराज सिंह गोपालक होने का दावा करते हैं लेकिन  दूध भी दुहना नहीं आता .गोपालन हमारा पुस्तैनी धंधा है.

तेजस्वी यादब ने नितीश कुमार को चोर और हत्यारा तक कह डाला..उन्होंने कहा कि पटियाला कोर्ट ने नितीश पर किताब चोरी का दोषी माना है.ह्त्या का मुक़दमा भी उनके खिलाफ चल रहा है. उन्होंने कहा कि बर्तमान बिहार सरकार हो या भारत सरकार हर मोर्चे में विफल है.बिहार में शिक्षा हो या स्वास्थ्य सभी चौपट है .पुंजिपतियो का कर्ज माफ होता है किसानों का नहीं. बेरोजगारी चर्म पर है.पलायन हो रहा है और अन्य प्रदेशों में बिहारी अपमानित हो रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.