City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में एक इंजन अपराध का और दूसरा भ्रष्टाचार का, आरक्षण ख़त्म करने की हो रही साजिश   

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में एक इंजन अपराध का और दूसरा भ्रष्टाचार का, आरक्षण ख़त्म करने की हो रही साजिश

सिटी पोस्ट लाइव : ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ के तहत शनिवार को मोतिहारी पहुंचे आरजेडी के युवराज तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर ऐसा होने नहीं देगी. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.उन्होंने अपनी  ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ के दौरान  मोतिहारी में कहा कि केंद्र सरकार पर आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है और नीतीश कुमार उस साजिश के अहम् किरदार हैं.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच सीटों के बंटवारे पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी बेचैन हैं. अब उन्होंने बिहार की चिंता को छोड़ दी है. बिहार से विकास गायब है और नीतीश जी फार्मूला निकाल रहे हैं. इतना तुम ले लो और इतना हम ले लेते हैं. नीतीश चाचा लोभी आदमी हैं. सत्ता का भूख इनका खत्म नहीं हो रहा है. तेजस्वी ने कहा कि शराबबंदी कानून के आड़ में दलितों को परेशान किया जा रहा है. जेल में सबसे अधिक दलित ही शराब पीने के आरोप में बंद किए गए हैं.

तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था की खराब हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि अब जनता में नीतीश जी का इकबाल खत्म हो चुका है. हर जगह उनका जूता-चप्पल से स्वागत हो रहा है. बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक इंजन अपराध का है और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार का है.तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की यह सरकार बहुत बढ़िया काम कर रही है अपराध और भर्ष्टाचार को बढाने में .भर्ष्टाचार भी चरम पर है और अपराध से सूबा कराह रहा है.

मोतिहारी जिला स्कूल के मैदान में आयोजित संविधान बचाओ यात्रा में तेजस्वी यादव के साथ  पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी,राज्य सरकार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता समेत आरजेडी के कई नेता शामिल हुए.तेजस्वी यादव के ओजस्वी भाषण से आरजेडी के ये तमाम नेता भाव विभोर दिखे. फातमी ने कहा कि आज बिहार का युवा वर्ग तेजस्वी यादव की तरफ बड़ी उम्मीद के साथ देख रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.