City Post Live
NEWS 24x7

बालिका गृह-कांड की जांच करनेवाले एसपी के तबादले को लेकर तेजस्वी ने उठाये सवाल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड मामले की जांच कर रहे सीबीआई एसपी जेपी मिश्र के तबादले को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर मामले की जांच कर रहे सीबीआई के एसपी JP मिश्रा के तबादले को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि CBI के एसपी का तबादला बालिका गृह के असली अभियुक्तों को बचाने की साजिश के तहत किया गया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई के एसपी का तबादला इसलिए करा दिया गया क्योंकि बृजेश ठाकुर की डायरी में ‘पटना सर’ नाम के एक व्यक्ति तक उनके जांच की आंच पहुंच गई थी. तेजस्वी ने सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया है कि ये ‘पटना सर’ कौन हैं?

तेजस्वी यादव ने आज बुधवार को ट्वीट के माध्यम से SP के ट्रांसफर से जुड़ी अधिसूचना शेयर करते हुए ये  संगीन आरोप लगाए हैं. तेजस्वी का कहना है कि बिहार के राज्यपाल का ट्रांसफर कराने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जन बलात्कार केस की जांच कर रहे SP का भी तबादला करवा दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि एसपी जेपी मिश्र मामले की बड़ी तेजी से जांच कर रहे थे. जांच शुरू करने के साथ ही उन्होंने ताबड़तोड़ छापेमारी कर इस मामले के असली अभियुक्तों तक पहुँचने का रास्ता खोज लिया था.लेकिन उन्हें ही रास्ते से हटा दिया गया है. गौरतलब है कि इस मामले की जेपी मिश्र ने बहुत तेज गति से जांच शुरू की थी.

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और ब्रजेश ठाकुर के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर उन्होंने राजनीतिक गलियारों में हडकंप मचा दिया था. सूत्रों के अनुसार अब मिश्र इस मामले में कुछ शीर्ष अधिकारियों और नेताओं से पूछताछ करनेवाले थे. अब जेपी मिश्रा की जगह लखनऊ के सीबीआई एसपी देवेंद्र सिंह मामले की जांच को आगे बढ़ाएगें. उन्हें यह अतिरिक्त प्रभार मिला है. मुजफ्फरपुर कांड बालिका गृह काण्ड की जांच करेगें. इस मामले की जांच को तेज गति से आगे बढ़ाने वाले जे पी मिश्रा को पटना के DIG ऑफिस में ट्रांसफर कर दिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.