सिटी पोस्ट लाईव : बिहार बोर्ड का रिजल्ट आने से पहले हजारों आंसरशीट्स के गायब हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है.गोपालगंज स्थित मूल्यांकन केंद्र के स्ट्रांग रूम से गायब हजारों कापियों को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी ने एकबार फिर से नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. इसबार कविता और स्कल्पचर के जरिये अनोखे अंदाज में उन्होंने ट्वीट कर शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ एनडीए से लेकर डीएनए पर हमला किया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अनोखे अंदाज में नीतीश सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर हमला किया है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया- ‘बुधवार को बिहार में मैट्रिक का रिज़ल्ट आना है, लेकिन शिक्षा घोटालों, भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के लिए कुख्यात बिहार बोर्ड के बेईमानी में ईमानदार नीतीशपरस्त अधिकारियों को पता चला कि दसवीं बोर्ड की 42 हजार कॉपियां गायब हैं और कल 20 जून को रिजल्ट घोषित करना है. अब फर्ज़ी सुशासन में फर्ज़ी परिणाम बनेगा. नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था का जनाजा निकाल दिया है.’.तेजस्वी यहीं नहीं रुके.उन्होंने ट्वीट पर नीतीश कुमार मोदी का एक स्कल्पचर भी जारी किया है.इस स्कल्पचर में नीतीश व सुशील मोदी को लोकतंत्र का हत्यारा बताया गया है. इस कविता पर जरुर गौर फरमाइए क्योंकि इसके रचयिता हैं तेजस्वी .
‘शिक्षा व्यवस्था fail
क़ानून व्यवस्था fail
स्वास्थ्य व्यवस्था fail
शांति-सद्भाव fail
महिला सुरक्षा fail
रोज़गार fail
अंतरात्मा fail
नैतिकता fail
विकास fail
शराबबंदी fail
सात निश्चय fail
एनडीए fail
डीएनए fail
सरकार fail
fail हैं सुशील मोदी-नीतीश कुमार
टोटल Failure है बिहार सरकार’
बीजेपी सांसद शत्रु भला ऐसा मौका क्यों गवाएं .उन्होंने भी बिहार बोर्ड के बहाने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर जोरदार हमला किया है.उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड छात्रों के भविष्य से खेल रहा है. बिहार बोर्ड के बहाने शिक्षा व्यवस्था पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एजुकेशन सिस्टम में सुधार की जरूरत है.
Comments are closed.