City Post Live
NEWS 24x7

पटना में हो गया विपक्ष के विधायकों का जुटान, अब राज भवन मार्च करेगें तेजस्वी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:कर्नाटक में सरकार बनाने के विरोध में और नहीं तो उसी तर्ज पर  बिहार में भी पार्टी को सरकार बनाने का मौका देने की मांग को लेकर  आरजेडी ने आज शुक्रवार को राजधानी सहित पूरे बिहार में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव के आवास पर बैठक चल रही है.इस बैठक के बाद तेजस्वी राजभवन मार्च के लिए निकलेगें.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर कर्नाटक के राज्यपाल सबसे बड़े दल होने के आधार पर भाजपा को सरकार बनाने का मौका दे सकते हैं, तो उसी आधार पर बिहार में राजद को यह मौका क्यों नहीं मिलना चाहिए ? तेजस्वी आज शुक्रवार को 1 बजे राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर यह दावा भी पेश करेंगे. पार्टी के विधायकों पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चूका है. कांग्रेस के विधायक भी पटना बुलाए गए हैं.हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी भी इसमें शामिल हो रहे हैं.तेजस्वी के अनुसार आरजेडी , कांग्रेस और हम के 108 विधायक राजभवन मार्च की तैयारी कर चुके हैं.

उधर पप्पू यादव ने राज भवन मार्च को एक राजनीतिक ड्रामा करार देते हुए कहा है कि पहले तेजस्वी को विधान सभा में अविश्वास प्रास्ताव सरकार के खिलाफ लाना चाहिए.उन्होंने कहा कि ऐसे राजनीतिक ड्रामा से कुछ मिल्नेवला नहीं.हालाँकि पप्पू यादव ने कहा कि देश में जिसकी लाठी उसकी भैस वाला कानून लागू है. पुलिस से लेकर तमाम एजेंसियां सरकार के ईशारे पर विरोधियों को फंसाने का काम कर रही है और राज्यपालों का इस्तेमाल कर सत्ता हथियाने का सिलसिला जारी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.