City Post Live
NEWS 24x7

विधानसभा में तेजस्वी का बयान- अभी ABCD नहीं जानते तो 40 के हो गए, XYZ सीख जायेंगे तो फिर क्या होगा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा में आज विपक्ष के पार्टी काफी आक्रामक दिख रही है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर हमले करने से चूक नहीं रहे हैं. तेजस्वी यादव आक्रामक होकर लगातार सरकार पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हमलोगों को ABCD का ज्ञान नहीं है, लेकिन फिर भी 40 के नीचे चले गये.अब हम XYZ सीख रहे हैं, फिर क्या होगा समझ जाइए. साथ ही कहा कि, केवल मुख्यमंत्री जी को ही सारा ज्ञान है. विपक्ष और जनता को क,ख,ग,घ का ज्ञान तो है ही नहीं.

नेता प्रतिपक्ष ने आगे यह भी कहा कि, सरकार आत्मनिर्भर अभियान चला रही है. बिहार जदयू मुक्त और नीतीश कुमार मुक्त होगा तभी न आपलोग आत्मनिर्भर बन पाएंगे. इसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट में हुए फर्जीवाड़े को लेकर कहा कि, पूर्णिया में 35 हजार एंटीजन किट गायब हो गया. कोरेंटाइन सेंटर में ढ़ाई करोड़ की ग़ड़बड़ी पायी गयी. डाटा में हजारों मोबाइल नंबर केवल जीरो-जीरो था. इसके साथ ही JLNMCH में टीकाकरण में फर्जीवाड़ा हुआ. सरकार इसे गंभीरतापूर्वक नहीं ले रही है.

वहीं बिहार बोर्ड की परीक्षा में हुए पेपर लीक को लेकर कहा कि, पेपर लीक कैसे हुआ इस पर तो कोई कार्रवाई तो हुई ही नहीं. पत्रकारों पर केस हो रहा है और उनकी पिटाई हो रही है. साथ ही कहा कि, हमलोगों को तो कोई ज्ञान नहीं है. हमलोगों को सीखने की इच्छा है, भूख है. इस प्रकार तेजस्वी यादव ने सरकार पर एक के बाद एक तंज कसा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.