सिटी पोस्ट लाइव : कल यानी 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल का 25 वां स्थापना दिवस समारोह की बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. स्थापना दिवस का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद लालू प्रसाद यादव दिल्ली से करेंगे. आरजेडी का 25 वां स्थापना दिवस समारोह आरजेडी के लिए इस मायने में भी बड़ा है क्योंकि लालू प्रसाद यादव सालो बाद पार्टी के किसी समारोह में खुद शामिल हो रहे है. तेजस्वी यादव फिर से कहा कि यह सरकार गिरी हुई है. इसका गिरना तय है. इस सरकार में अफसरशाही अपने चरम पर है. ना किसी मंत्री की कोई सुनता है और ना ही विधायक की. आज मंत्री इस्तीफा देने को तैयार हैं, हालात ऐसे हैं कि अफसरशाही के कारण बिहार की सरकार कभी भी गिर सकती है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को खुलकर ऑफर देते हुए कहा कि चिराग के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हुए हैं. यह पार्टी को तय करना है कि चिराग क्या करेंगे. चिराग धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ रहना चाहेंगे या फिर संविधान के खिलाफ वालों के साथ. चिराग जब चाहें साथ आ सकते हैं. तेजस्वी यादव ने अपनी शादी को लेकर पूछे गये सवाल का जबाव देते हुए कहा कि शादी तो करनी है, इसमें कोई सवाल नहीं है. शादी के लिए लड़की किसी राजनीतिक घराने से होगी या किसी सामान्य परिवार से यह सब माता-पिता को तय करना है. माता-पिता जैसा चाहेंगे वैसे ही शादी होगी.
Comments are closed.