City Post Live
NEWS 24x7

बिहार की जनता से तेजस्वी यादव की अपील, लिखा जनता के नाम खुला पत्र.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है.सत्ता पक्ष और विपक्ष तो आमने सामने है ही साथ ही सत्ताधारी दलों के नेता भी आपस में आरपार के मूड में हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार लोगों से हर हाल में कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं.मुख्यमंत्री के इस अपील के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहार की जनता के नाम एक खुला पत्र लिखकर लोगों से अपील की है कि वो हर हाल में मास्क, रूमाल या गमछा बांधें.तेजस्वी अपने इस खुले पत्र में लोगों से एक-दूसरे से 2 गज की दूरी बनाएं रखने और बेवजह भीड़ ना लगाने की अपील की है. तेजस्वी यादव ने पत्र में लिखा…

प्रिय बिहारवासियों,

शासकीय विफलताओं द्वारा आमंत्रित कोरोना महामारी की दूसरी लहर इंसानों पर कहर बन कर टूट रही है. बिहार की बदहाल स्वास्थ्य संरचना, स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सकों और आपातकालीन जरूरतों व चिकित्सीय सुविधाओं की भारी कमी से आप भली भांति अवगत हैं. सर्वविदित है बिहार के अस्पतालों में दवा, बेड, ऑक्सीजन और इलाज का घोर अभाव है. यही वजह है चारों ओर लाशों के ढ़ेर लगे हैं. कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़ों को भी छिपाया जा रहा है. मेरी आपसे हाथ जोड़कर पुन: विनम्र अपील है कि मानवता पर आए इस ख़तरे का हमने आपसी सहयोग, सक्रियता, साहस, सतर्कता और जागरूकता के साथ सामना करना है. एक दूसरे का सहयोग करें, नियमों का पालन करें और बचाव के उपायों को अपनाएं. संक्रमित होने के बाद उपचार कराने से बेहतर है हम संक्रमित ना होने के उपायों पर ध्यान दें.

  1. कोरोना के ख़िलाफ जंग में हम सब भी रक्षक हैं.
  2. घबरायें नहीं। लक्षण दिखने और ससमय रिपोर्ट आने पर निरंतर चिकित्सकों से परामर्श लेते रहें.
  3. घर में रहना सबसे आसान उपाय है. दुआ और दवा भी यही है. किसी गैरजरूरी कार्य के लिए घर से बाहर ना निकलें.
  4. ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष एहतियात बरतें। महामारी के इस संकट काल में शादी-ब्याह, सामूहिक भोज, मुंडन-जनेऊ, सभा इत्यादि सांस्कृतिक, सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यक्रम कुछ समय के लिए स्थगित कर दें.
  5. हर व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम 6 फ़ीट की दूरी रखें.
  6. अपने हाथों को बार-बार साबुन या हैंडवाश से धोते रहें.
  7. मास्क का प्रयोग अवश्य करें. मास्क ना हो तों गमछे या रूमाल का प्रयोग कर सकते हैं.
  8. महिलाएं साफ़ दुपट्टा, चुन्नी, ओढ़नी या रूमाल को मास्क के रूप में प्रयोग कर सकती हैं.
  9. बच्चों व बड़े- बुज़र्गों का विशेष ध्यान रखें, उन्हें बचाव के उपाय समझाएं.
  10. कोरोना से लड़ना सबकी ज़िम्मेदारी है. सभी ईमानदारी से अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं. प्रण लें कि हर नियम का पालन करेंगे और दूसरों को प्रेरित करेंगे.

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, हर बिहारी के लिए ये कठिन परीक्षा की घड़ी है. हम हमेशा मुसीबतों से लड़कर जीतें है. हमारा हिम्मत, हौसला और सही फ़ैसला ही बेहतर परिणाम लाएगा. हम इस बार भी जीतेंगे.हमारे द्वारा बरती हर सावधानी, अपनाया हुआ बचाव का हर उपाय तथा नियमों का पालन ही राष्ट्र की सच्ची सेवा होगी.

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.