City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव की अपील, रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद कर जलाएं लालटेन.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :आज रात 9 बजे रात में बिहार के लोग बिजली बंद कर अपने घर में लालटेन जलाएगें. बिहार विधानसभा के चुनाव में बेरोजगारी को RJD सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने में जुटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के लोगों से ये आह्वान किया है.तेजस्वी यादव बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश लगातार कोशिश कर रहे हैं. चुनावी मौसम में तेजस्वी ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए लोगों से अपील की है कि बेरोजगारी और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ राज्यवासी बुधवार यानी 9 सितम्बर को 9 बजे रात में 9 मिनट तक के लिए घर का लाइट ऑफ कर एक दीया, लालटेन या मोमबत्ती जलाएं.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार की रात 9 बजे फेसबुक लाइव (Facebook Live) में यह संदेश दिया.तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ यह राजद का आंदोलन नहीं है. ये आंदोलन बेरोजगार युवक और कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने शुरू किया है जिसका मेरी पार्टी यानी राजद भरपूर समर्थन करता है. तेजस्वी ने कहा कि राजद आपसे बेराजगारों के हाथ में हाथ मिलाकर नौ मिनट के लिए तय समय पर मोमबत्ती या लालटेन जलाने की अपील करता है. मैं भी खुद इस मुद्दे पर अपनी मां राबड़ी देवी के साथ तय समय पर अपनी छत पर लालटेन लेकर खड़ा रहूंगा.

तेजस्वी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से कहा कि अगर RJD को इस बार बिहार में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो किसी भी जाति धर्म का कोई भी काबिल युवक बेरोजगार नहीं रहेगा. इसके लिए मेरी पार्टी विशेषज्ञों की मदद से रोडमैप बना रही है. तेजस्वी ने दावा किया है कि जल्द ही हम बेरोजगारी के मुद्दे पर रोडमैप के साथ युवकों के सामने आयेंगे. पार्टी ने इसके लिए पहले से ही बेराजगार युवकों के निबंधन के लिए वेबसाइट और टोलफ्री नम्बर जारी कर दिया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार युवा प्रदेश है. हम युवाओं के साथ खड़े हैं लेकिन बिहार का सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.