उपेन्द्र कुशवाहा के अनशन में शामिल नहीं होंगे तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम मांझी भी रहेंगे नदारद!
सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा आज शिक्षा सुधार को लेकर आमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं। आज दोपहर तकरीबन 1 बजे से उपेन्द्र कुशवाहा अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने अपने आमरण अनशन में सभी पार्टियों को साथ देने की अपील की है। उन्होंने तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी सहित विपक्षी नेताओं से मुलाकात भी की थी लेकिन खबर है कि तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी उपेन्द्र कुशवाहा के आमरण अनशन में शामिल नहीं होेंगे। बताया जा रहा है कि इसमें महागठबंधन के भी कई नेता शामिल होंगे.
लेकिन सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस अनशन से दूरी बना ली है.जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव आज झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं और वह एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. फिलहाल वह बिहार के औरंगाबाद में हैं.
बताया जा रहा है कि तेजस्वी आज विधानसभा की कार्यवाही में भी शामिल नहीं होंगे. इस बीच, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के कुशवाहा के अनशन में शामिल होने की बात कही जा रही है.बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के रवैये के कारण प्रदेश में शिक्षा की स्थिति दयनीय हो गई है. मजबूरन उन्हें आमरण अनशन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 47 केंद्रीय विद्यालय चल रहे हैं, जिनमें से 20 का संचालन किराए की बिल्डिंग में हो रहा है.
Comments are closed.