राष्ट्रपति के कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे तेजस्वी यादव, उपचुनाव को लेकर कुशेश्वरस्थान में करेंगे कैंप
सिटी पोस्ट लाइव: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यानि 20 अक्टूबर को पटना आने वाले हैं. वहीं, बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह के लिए सजधज कर तैयार हो गया है. विधानसभा परिसर को भी पूरी तरह से सजा दिया गया है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर भी तैयारी पूरी हो गयी है. एक तरफ जहां तमाम नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं और कल के कार्यक्रम की तैयारियां कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ खबर सामने आ रही है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.
बता दें कि, तारापुर और कुशेश्वरस्थान की दो खाली सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को जीत सुनिश्चित कराने में जुटे हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी तारापुर और कुशेश्वरस्थान प्रचार-प्रसार के लिए निकल चुके है. तेजस्वी यादव के तारापुर में कैंप करने के दौरान कई तस्वीरें सामने आई. वहीं, अब वे विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल हो सकते हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव के चुनावी कार्यक्रमों के अनुसार, वे 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक दिन-रात दरभंगा में ही रहेंगे.
इस दौरान वे कुशेश्वरस्थान में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. रात में भी वहीं आराम करेंगे. 20 अक्टूबर को सुबह 10 बजे वे पटना से दरभंगा के लिए रवाना होंगे. रात विश्राम वहीं करेंगे और 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधान सभा के प्रखंड कुशेश्वरस्थान जाएंगे. तेजस्वी यादव के इस तरह के कार्यक्रमों को देखकर साफ़ प्रतीत होता है कि वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.
Comments are closed.