सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के बढ़ते संक्रमण की दुहाई देते हुए लगातार विधान सभा चुनाव की तारीख आगे बढाने की मांग करनेवाले तेजस्वी यादव अब खुद चुनाव तैयारी में जुट गए हैं.चुनाव आयोग द्वारा समय पर चुनाव कराये जाने के ऐलान के बाद अब तेजस्वी यादव चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. तेजस्वी यादव ने चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए 26 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पार्टी संगठन की समीक्षा करने की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान, वो पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, प्रधान महासचिव, जिला प्रवक्ता, जिला युवा आरजेडी अध्यक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे.
अपनी मीटिंग को सफल बनाने की जिम्मेवारी तेजस्वी ने युवा आरजेडी जिलाध्यक्षों को सौंपी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए प्राथमिकता के आधार पर कंप्यूटर, एलसीडी (LCD), नेट, और एक कमरे की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है, ताकि सभी नेता बारी-बारी से तेजस्वी से रूबरू हो सकें.गौरतलब है कि 25 जुलाई तक युवा आरजेडी के नेताओं को तैयारी पूरी कर, अपने प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी सौंपने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने चिट्ठी जारी की है.
Comments are closed.