तेजस्वी यादव को ललन सिंह ने जबरदस्त निशाने पर लिया, नीतीश कुमार को 22 मुख्यमंत्रियों में सबसे बेस्ट बताया
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में उपचुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. इस बीच जदयू अपनी पार्टी को मजबूत बनाने में जुट गयी है. जदयू तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगा रही है. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जबरदस्त हमलावर हो गए हैं. वे लगातार तेजस्वी यादव को अपने निशाने पर ले रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ भी की. ललन सिंह ने नीतीश कुमार को 22 मुख्यमंत्रियों में सबसे बेस्ट बताया.
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि, कोरोना काल में तेजस्वी यादव दिल्ली में रहे. लेकिन, यहां नीतीश कुमार ने लोगों की मदद की. हम नीतीश कुमार की व्यवस्था और उनके शासन को सलाम करते हैं कि बिहार में आज कोरोना शून्य पर है. बिहार ही एक ऐसा राज्य है, जो कोरोना मुक्त है. साथ ही तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना तंज कसा कि, आज के लोगों को क्या समझदारी है. जहां परिवारवाद चलता हो. जहां कोई पार्टी नहीं हो.
कहा कि, तो ऐसे ही नासमझ लोग राजनीति में आते हैं जिनका कोई मतलब ही नहीं है. लेकिन अगर वैसे लोग राजनीति में हैं तो क्या किया जाये. जहां परिवारवाद की पार्टी है, वहां सत्ता संघर्ष तो रहेगा ही. इस बयान के साथ ललन सिंह ने जबरदस्त प्रहार कर दिया है. बता दें कि, तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला था. जिसके बाद उन्हें ललन सिंह ने करारा जवाब दिया है. इस दौरान ललन सिंह ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.
Comments are closed.