City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना के डर से नहीं बल्कि नीतीश कुमार के डर से गायब थे तेजस्वी यादव.

तेजव्वी ने बतया गायब रहने का कारण: मुझ पर और केस-मुकदमा करने का मौका तलाश रहे थे नीतीश.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण काल में राज्य से हमेशा बाहर रहने या फिर जनता के बीच नहीं रहने को लेकर तेजस्वी यादव सत्ताधारी दल के निशाने पर रहे हैं. आज पहलीबार तेजस्वी यादव ने संक्रमण काल में जनता से दूर रहने के राज से पर्दा उठा दिया है.तेजस्वी यादव ने साफ़ कर दिया है कि उन्हें कोरोना से नहीं नीतीश कुमार से डर है.नीतीश कुमार के डर से ही वो संक्रमण काल में बिहार में कहीं नजर नहीं आये.तेजस्वी यादव ने खुलासा करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार इस ताक में थे कि वो जनता के बीच निकलें तो उनके खिलाफ वो मुक़दमा दर्ज करवा दें.उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहाँ जन-प्रतिनिधियों के घुमने पर पाबन्दी लगाईं गई.तेजस्वी यादव का मानना है कि ये सबकुछ नीतीश कुमार ने उन्हें कानून के जाल में फंसने के लिए किया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि उन पर कई केस लदवा चुके नीतीश कुमार मौका तलाश रहे थे कि वे घर से बाहर निकले औऱ फिर से कुछ औऱ केस मुकदमे दर्ज करा दें. तेजस्वी ने विस्तार से बताया कि राज्य सरकार ने कैसे-कैसे उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये हैं.तेजस्वी यादव ने आज अपनी पार्टी के विधायकों और पिछले चुनाव में उम्मीदवार रहे नेताओं की बैठक बुलायी थी. बैठक में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कोरोना के समय विधायकों के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दिया. पूरे देश में कहीं ऐसा नहीं हुआ लेकिन बिहार में ये फरमान जारी किया गया. दरअसल नीतीश कुमार को डर था कि विधायक घर से बाहर निकले औऱ एक-दो विधायक भी कोरोना का शिकार होकर मर गये तो सरकार ही गिर जायेगी. इसलिए तो विधायकों को सख्ती से कहा गया कि वे घरों में कैद रहें.

तेजस्वी यादव ने कहा कि वे रोजगार के मुद्दे पर सड़क पर उतरे थे. राज्य सरकार ने उनके खिलाफ धारा 307 यानि हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज करा दिया. सरकार ने ये नहीं बताया कि वे किसकी हत्या करने गये थे. पिछले दफे जब कोरोना संकट आया तो वे लोगों के बीच निकले थे उस वक्त भी उनके खिलाफ दो दो मुकदमे कर दिये गये. धारा 144 के उल्लंघन से लेकर आपदा कानून को भंग करने तक का.तेजस्वी ने कहा कि इस दफे भी नीतीश कुमार मौका तलाश रहे थे कि मैं घर से बाहर निकलूं औऱ वे केस दर्ज करा सकें. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग कोरोना में काम नहीं कर रहे थे बल्कि मुझे तलाश रहे थे. यानि सत्ता पक्ष को भी विपक्ष से ही उम्मीद थी. सरकार के लोग इसलिए मुझे तलाश रहे थे कि काम की उम्मीद मुझसे ही थी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.