सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब किसानों के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। तेजस्वी यादव अब किसान बिल के विरोध में गांधी मैदान में धरना पर बैठेंगे।
तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों का एमएसपी समाप्त करना चाहती है क्योंकि उनकी मंशा कॉरपोरेट के हाथों किसानों को बंधक बनाने की है।
तेजस्वी ने कहा कि पिछले अनुभवों के आधार पर हम कह सकते हैं कि किसी भी नोटबंदी या फिर जीएसटी जैसे किसी भी बड़े बदलाव को लेकर फायदे गिनाती है, लेकिन हकीकत में यह एक डिजास्टर साबित होता है। कुछ समय बाद जब इसके फायदे पूछे जाते हैं तो सरकार कुछ बताने की स्थिति में नहीं होती है। वह जवाब भी नहीं देना चाहती है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार हर वो कोशिश करती है जिससे मुद्दे को भटकाया जा सके, लेकिन सवाल यह है कि एमएसपी को ही जब समाप्त कर दिया गया तो किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी। तेजस्वी ने किसानों और संगठनों से अपील करते हुए कहा कि इस काले कानून के खिलाफ आप सड़कों पर आएं और कानून के खिलाफ मजबूत विरोध दर्ज करें।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के किसानों ने पलायन शुरू कर दिया है क्योंकि बिहार के किसान मजदूर बन चुके हैं.।सरकार ने 2006 में ही मंडी खत्म कर दी। सही मूल्य नहीं मिल पा रहे हैं. धान को लेकर हमने विधानसभा में भी उठाया था। कहीं भी बिहार में धान की खरीद नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री साफतौर पर झूठ बोल रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि सीन चौड़ा कर मुख्यमंत्री ने इस बिल का संसद में समर्थन किया था. तब मैंने कहा था कि बिहार पहला राज्य है जहां सरकार ने मंडी खत्म की है। बात अगर फंसेगी तो कितने स्तर पर उन्हें जाना पड़ेगा। वकील भी रखना पड़ेगा, कोर्ट भी जाना पड़ेगा, लेकिन कम्पनी वालों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Comments are closed.