सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अचानक आज शाम में प्रदेश कार्यालय पहुँच गए हैं. तेजस्वी यादव बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बातचीत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि एमएलसी उम्मीदवार को लेकर दोनों के बीच चर्चा हो रही है. तेजस्वी यादव के आरजेडी कार्यालय पहुंचते ही गहमा-गहमी बढ़ गयी है. हालांकि कार्यालय पहुंचते ही तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह के साथ बंद कमरे में बैठ कर मीटिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है दोनों के बीच एमएलसी उम्मीदवार को लेकर मंथन चल रहा है.
तेजस्वी यादव लालू यादव का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रांची से लौटने के बाद काफी सक्रीय हैं. तेजस्वी यादव लालू यादव से टिप्स लेने के बाद अब चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. बताया जा रहा है कि कार्यालय में चुनाव पर चर्चा की जा रही है. तेजस्वी यादव आरजेडी सुप्रीमो से जो मूल मंत्र लेकर लौटे हैं उसके ऊपर उन्होंने काम शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि आरजेडी के सीनियर नेता रघुबंश प्रसाद सिंह, शिवानन्द तिवारी, अब्दुलबारी सिद्दकी जगदानंद सिंह से नाराज चल रहे हैं.अब्दुलबारी सिद्दकी तो चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानन्द तिवारी खुलकर अपनी नाराजगी जाता चुके हैं.वो जगदानंद सिंह के काम करने के तरीके से खुश नहीं हैं.उनका कहना है कि जगदानंद सिंह कार्यकर्ताओं के साथ ठीक से व्यवहार नहीं कर रहे हैं.उनके व्यवहार की वजह से कार्यकर्ताओं ने दफ्तर आना छोड़ दिया है.
Comments are closed.