City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार के साथ आरपार की लड़ाई के मूड में तेजस्वी यादव.

सरकार और उसकी पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ अब RJD शुरू करेगा करो या मरो आंदोलन.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : 23 मार्च के विधानसभा घेराव और उसके बाद बिहार विशेष सशस्‍त्र बल विधेयक का विरोध के दौरान सरकार की ओर से की गई कार्रवाई से RJD नाराज है.  अब एनडीए के साथ RJD दो-दो हाथ करने के मूड में है. RJD के नेता तेजस्वी यादव पटना पुलिस की ओर से अपने और अपने  भाई तेज प्रताप यादव सहित 22 आरजेडी नेताओं के खिलाफ हत्‍या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किये जाने को लेकर नाराज हैं. तेजस्‍वी यादव ने कहा  है कि वे इस मुकदमे में जमानत नहीं लेंगे, नीतीश कुमार उन्‍हें गिरफ्तार करा जेल भेजें.

दरअसल, जिला प्रशासन ने RJD  को 23 मार्च को कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के तहत बिहार विधानसभा घेराव करने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद आरजेडी के नेता-कार्यकर्ता आंदोलन के लिए सड़कों पर उतर गए थे. पुलिस ने जब उन्‍हें रोका तो जबरदस्‍त हंगामा हो गया. मारपीट व पथराव भी हुए. इसको रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. RJD  प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आंदोलनकारियों के खिलाफ बिहार सरकार हत्या की कोशिश सहित अन्‍य संगीन आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कर रही है. हम इससे डरने वाले नहीं हैं. इस मुद्दे पर अब हम होली के बाद ‘करो या मरो’ जैसा आंदोलन करेंगे.

गौरतलब है कि RJD  ने इसको लेकर महागठबंधन नेताओं के साथ राबड़ी देवी आवास पर बैठक कर अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है. महागठबंधन की बैठक में तय हुआ है कि सरकार के खिलाफ ‘करो या मरो’ वाले तेवर में आंदोलन और तेज किया जाएगा. आरजेडी नेता श्याम रजक, जगदानंद सिंह व अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि हम लोग भी कोर्ट में बेल कराने नहीं जाएंगे. सरकार उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजे.

इस बैठक के बाद RJD  ने सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन और तेज कर दिया है. ट्वीट कर गुस्‍से का इजहार करते हुए ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ शीर्षक के साथ आरजेडी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने विपक्ष के विधायकों को कमरे में बंद करवा, मोबाइल छिनवा गुंडे और पुलिस बुलवाकर विधानसभा में लात-जूतों, मुक्कों व डंडों से पिटवा कर घसीटवाया, लेकिन उनपर कोई मुकदमा नहीं किया गया. यह कानून- व्यवस्था व न्याय-व्यवस्था का मजाक है. हमारा लोकतंत्र ही मजाक बन गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.