City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव ने नीतीश को दी बधाई, आखिर कैसे बदल गये लालू के लाल ?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते लेकिन अब वे सीएम को बधाई दे रहे हैं। जी हां सुनकर आप चौंक गये होंगे कि आखिर लालू के लाल इतने बदल कैसे गये कि नीतीश कुमार पर हमला बोलने के बजाए उन्हें बधाई देने लगें।

तो आइए सबसे पहले आपको उनका ट्वीट दिखाते हैं ।

Congratulations to 15 years selected CM
@NitishKumar
ji for consistently hitting Top from BOTTOM on all parameters! Be it education, health, agriculture, crime, corruption, communalism, pollution, migration, development, unemployment & bad governance.

दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया(TOI) में एक छपी खबर का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर इस अलग अंदाज में निशाना साधा है। यानि बधाई तो वे दे रहे हैं लेकिन निशाने पर नीतीश कुमार का शासन है।तेजस्वी यादव ने अन्य राज्यों के बड़े शहरों की तुलना में पटना के पिछड़ने पर बधाई देते हुए सीएम से कहा है कि नीचे से टॉप पर रहने पर आपको बधाई ।

TOI की रिपोर्ट में एक चार्ट के जरिेए दिखाया गया है कि कई पैमानों पर पटना सबसे नीचे खड़ा है। मूलभूत सुविधाओं (Besic Emeinities) के मामले में जहां महाराष्ट्र का  पुणे सबसे उपर है वहीं पटना सबसे नीचे है। आर्थिक विकास ( Economic Devlopment ) के मामले में मुंबई टाप पर है तो पटना सबसे नीचे है।

वहीं अगर लिस्ट के मुताबिक बात करें तो बचाव और सुरक्षा( Safety and Security) के मामले में भी पटना सबसे नीचे है।इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सबसे उपर है। बुनयादी ढांचा ( Infrastructure Devlopment) के कोलकाता के मुकाबले पटना सबसे नीचे है। वहीं जेंडर रोल के मामले में चेन्नई के मुकाबले पटना नीचे है। खैर लिस्ट में केवल पर्यावरण और यातायात के मामले में पटना सबसे नीचे नहीं है।

बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं। किसानों के मुद्दे पर उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसानों के मुद्दे पर बुलाए भारत बंद में भी वे शामिल होने जा रहे हैं। वहीं रोजगार के मुद्दे पर वे मुखर तौर पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। ऐसे में ये मीडिया रिपोर्ट  नीतीश सरकार की और भी मुश्किलें बढ़ाने जा रही है।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.