City Post Live
NEWS 24x7

RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं तेजस्वी यादव, 10 दिसंबर के बाद होगा चुनाव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं तेजस्वी यादव, 10 दिसंबर के बाद होगा चुनाव

सिटी पोस्ट लाइव : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में  राष्ट्रीय जनता दल जुट गया है. पटना में आज राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, विधानसभा सदस्यों, विधान परिषद् सदस्यों और जिलाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक के बाद  पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा की पार्टी के सदस्यता अभियान का काम अब पूरा हो चुका है. अब पार्टी की ओर से संगठन के निर्माण पर काम शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा की 6 नवंबर से 10 दिसंबर तक संगठन का प्रारूप तैयार कर लिया जायेगा.

जगदानंद सिंह ने कहा कि 10 दिसंबर को ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा. जगदानन्द सिंह ने यहाँ भी बताया कि 10 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जायेगा.सूत्रों के अनुसार 10 दिसंबर के बाद कभी भी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष तेजस्वी यादव बनाए जा सकते हैं.गौरतलब है कि पार्टी का सारा कामकाज तेजस्वी यादव ही देख रहे हैं लेकिन राष्ट्रिय अध्यक्ष के पद पर आज भी लालू यादव ही काबिज हैं.सूत्रों के अनुसार लालू यादव अब पार्टी की कमान पूरी तरह से तेजस्वी के हाथों में सौंप देने का फैसला ले चुके हैं.

गौरतलब है कि लालू यादव की गैर-मौजूदगी में तेजस्वी यादव ने अपनी राजनीतिक प्रतिभा दिखाई है.लोक सभा चुनाव में भले उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन पार्टी के सर्वमान्य नेता बनने में कामयाब हुए हैं.अब जब उप-चुनाव में उन्हें सफलता मिल गई है, पार्टी और महागठबंधन दोनों के बीच उनकी साख बढ़ गई है.इसी मौके का फायदा उठाते हुए लालू यादव उनकी ताजपोशी कर देना चाहते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.