City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों को बुला लिया बिस्कोमान भवन, सरकार के खिलाफ ‘हल्ला बोल’ की तैयारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना के बिस्कोमान भवन में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव  ने अपने सभी विधायकों को बुला लिया है। विधायक दल की बैठक में सभी नेता पहुंच रहे हैं। तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ बैठकर आगे की रणनीति तय करने वाले हैं । उन्होंने आज सदन में पूरे मॉनसून सत्र के बहिष्कार का एलान कर दिया है।

इससे पहले आज मॉनसून सत्र के दूसरे दिन महागठबंधन ने मानसून सत्र का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। मंगलवार को विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन का कोई भी नेता बुधवार से सत्र में भाग नहीं लेगा। जब तक 23 मार्च को हुई घटना पर बहस नहीं कराई जाती, हम लोकतांत्रिक तरीके से सदन का बहिष्कार करते रहेंगे।

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, सीपीआई(एमएल) विधायक दल के नेता महबूब आलम, आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव सहित महागठबंधन के अन्य विधायकों की उपस्थिति में तेजस्वी ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक क्यों नहीं बुलाई जा रही है। दो सिपाही को निलंबित कर लीपा-पोती की गई है। जब तक हमें बहस का मौका नहीं मिलता है, हम इस सत्र का पूरी तरह से बहिष्कार करते हैं।

पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या बुधवार से महागठबंधन के विधायक विधान सभा परिसर में नहीं आएंगे तो इस पर तेजस्वी ने कहा कि परिसर में आना और सत्र में भाग लेना दोनों अलग-अलग बात है। हम सत्र का बहिष्कार कर रहे हैं। जहां जनता की बातों को सुना ही नहीं जाता है, अधिकारी किसी की सुनते नहीं है, वहां और क्या किया जा सकता है। यह हम नहीं कह रहें है, बल्कि मुख्यमंत्री के आस-पास रहने वाले नेता व मंत्री कहते हैं। जहां सुनवाई व कार्रवाई नहीं हो रही हो, वहां जाने से क्या फायदा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.