City Post Live
NEWS 24x7

RJD के स्थापना दिवस पर तेजस्वी यादव बन गये RJD अध्यक्ष ! अब लालू यादव क्या करेंगे?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस समारोह का वर्चुअल मोड में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उद्घाटन किया ।राष्‍ट्रीय जनता दल आज पटना स्थित पार्टी कार्यालय में अपना 25वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है। इसमें कोरोनावायरस से बचाव की गाइडलाइन का ध्‍यान रखा गया है। कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी निर्गुन गीत के साथ हुई है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सांस्‍कृतिक सत्र के बाद औपचारिक उद्घाटन किया। उन्‍होंने करीब साढ़े तीन साल बाद पहली बार कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया। उद्घाटन के बाद उन्‍होंने अपना संक्षिप्‍त संबोधन दिया। लेकिन कार्यक्रम के दौरान एक भारी गड़बड़ी हो गयी। कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव की जगह अचानक तेजस्वी यादव ने ले ली। तेजस्वी यादव आरजेडी के अध्यक्ष बन गये।

कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी निर्गुन गीत के साथ हुई। निर्गुण गाने का जिम्मा भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास के जिम्मे था। उनके साथ भोजपुरी गायकों की पूरी टीम मंच पर मौजूद थी।गाने का कार्यक्रम चल रहा था।इसी दौरान भोजपुरी गायक भरत शर्मा ने गीत गाने के दौरान तेजस्‍वी को आरजेडी का अध्‍यक्ष कह दिया। यह पंक्ति गायक ने दो बार गाया। खैर थोड़ी देर असहज स्थिति जरुर हुई लेकिन कार्यक्रम चलता रहा। अब इसे जुबान फिसलना बताया जा रहा है।

इससे पहले लालू यादव ने दिल्‍ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास से कार्यक्रम का उद्घाटन मोमबत्‍ती से दीप प्रज्‍जवलित करते हुए किया। उनकेसाथ बड़ी बेटी के अलावा पत्‍नी राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं। पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने इसका पूरा प्रसारण पार्टी दफ्तर में देखा। राजद के इंटरनेट मीडिया अकाउंट से भी इसका लाइव प्रसारण किया गया।

सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का सत्र समाप्‍त होते ही मंच पर सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया। तेजस्‍वी यादव, शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी, डॉ. मनोज झा आदि नेता मंच पर पहुंचे। इसके बाद राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू यादव ने दिल्‍ली से कार्यक्रम में जुड़ते हुए औपचारिक उद्घाटन किया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.