सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर फिर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने सीधे-सीधे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर हमला करते हुए कहा कि मंगल पांडे ने कोरोनावायरस को लेकर विधानसभा में झूठ बोला है. गुरुवार को पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में तेजस्वी ने कहा कि मंगल पांडे ने सदन में 3 लाख 25 हजरा आरटीपीसीआर जांच की बात कही थी जो कि गलत है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के स्वास्थ्यमंत्री ने सदन में मुझे बताया कि कुल कोरोना जाँच में से 52.9% RT-PCR, 17.9% TrueNat और 29% Antigen टेस्ट हो रहे है। लेकिन CM नीतीश कुमार ने 11 अगस्त को PM के साथ समीक्षा बैठक में बताया कि बिहार में प्रतिदिन 10% से भी कम RT-PCR जाँच हो रही है। कौन सच्चा? कौन झूठा?
बिहार के स्वास्थ्यमंत्री ने सदन में मुझे बताया कि कुल कोरोना जाँच में से 52.9% RT-PCR, 17.9% TrueNat और 29% Antigen टेस्ट हो रहे है। लेकिन CM नीतीश कुमार ने 11 अगस्त को PM के साथ समीक्षा बैठक में बताया कि बिहार में प्रतिदिन 10% से भी कम RT-PCR जाँच हो रही है। कौन सच्चा? कौन झूठा? pic.twitter.com/x0yhOzB1up
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 13, 2020
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा कि बिहार में जब 10 हजार जाँच हो रही थी तो 3000-3500 मरीज मिल रहे थे और अब 75 हजार जांच हो रही तब भी लगभग 3500-4000 मरीज मिल रहे है। इसका सीधा मतलब है जाँच में झोल-झाल हो रहा है,आंकड़ों की हेरा फेरी हो रही है। नीतीश जी अपनी जगहसाई से बचने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ा रहे है. जाहिर है बिहार में कोरोना टेस्ट बढ़ाये जा रहे हैं, लेकिन आंकड़ों में कुछ खास तेजी देखने को मिल नहीं रही क्योंकि पिछले दिनों जितने टेस्ट होते थे और जितने मरीज सामने आते थे, आज भी मरीज उतने ही आ रहे हैं. जिसे लेकर तेजस्वी यादव हमलावर हैं.
बिहार में जब 10 हजार जाँच हो रही थी तो 3000-3500 मरीज मिल रहे थे और अब 75 हजार जांच हो रही तब भी लगभग 3500-4000 मरीज मिल रहे है।इसका सीधा मतलब है जाँच में झोल-झाल हो रहा है,आंकड़ों की हेरा फेरी हो रही है।नीतीश जी अपनी जगहसाई से बचने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ा रहे है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 13, 2020
Comments are closed.