सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने बिहार में आरक्षण के मुद्दे को लेकर भी कई बार सवाल किये हैं. वहीं, एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर सरकार पर तंज कसा है. दरअसल, उन्होंने नीट की परीक्षा को लेकर सरकार पर अपना निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि, आखिरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को OBC से इतनी घृणा क्यों है?
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिये मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा है कि, “मोदी सरकार क्यों नहीं चाहती कि पिछड़े वर्गों के छात्र डॉक्टर बने? आख़िर भाजपा को देश के 60% फ़ीसदी से अधिक आबादी वाले पिछड़े/अतिपिछड़ों से नफ़रत क्यों है? नीतीश कुमार जैसे BJP के सहयोगी NEET परीक्षा में पिछड़ों का आरक्षण ख़त्म करवाने पर क्यों तुले है? मोदी जी OBC से घृणा क्यों?”
मोदी सरकार क्यों नहीं चाहती कि पिछड़े वर्गों के छात्र डॉक्टर बने? आख़िर भाजपा को देश के 60% फ़ीसदी से अधिक आबादी वाले पिछड़े/अतिपिछड़ों से नफ़रत क्यों है?
नीतीश कुमार जैसे BJP के सहयोगी #NEET परीक्षा में पिछड़ों का आरक्षण ख़त्म करवाने पर क्यों तुले है? मोदी जी OBC से घृणा क्यों? pic.twitter.com/ykkSgRxeIH
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 14, 2021
साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट के जरिये लिखा है कि, “मोदी सरकार ने मेडिकल एंट्रेंस NEET के अखिल भारतीय कोटा में पिछड़ों का आरक्षण लागू किए बिना ही प्रवेश परीक्षा की घोषणा कर हज़ारों पिछड़े/अतिपिछड़े वर्गों की पीठ में ख़ंजर घोंपने का काम किया है. BJP, RSS और केंद्र सरकार, पिछड़े वर्गों के सभी हक़ों को छिन उन्हें हलाल कर रही है.” बता दें कि, अखिल भारतीय कोटा के तहत OBC उम्मीदवारों के लिए आरक्षण सिर्फ केंद्रीय संस्थानों तक ही सीमित है. जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला कर दिया है.
मोदी सरकार ने मेडिकल एंट्रेंस #NEET के अखिल भारतीय कोटा में पिछड़ों का आरक्षण लागू किए बिना ही प्रवेश परीक्षा की घोषणा कर हज़ारों पिछड़े/अतिपिछड़े वर्गों की पीठ में ख़ंजर घोंपने का काम किया है।
BJP, RSS और केंद्र सरकार, पिछड़े वर्गों के सभी हक़ों को छिन उन्हें हलाल कर रही है। https://t.co/3xR3HjQZMy
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 14, 2021
Comments are closed.