सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए विपक्ष भी अब सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर बनी हुई है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भारी गुस्से में हैं. उन्होंने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट तो बताया ही है साथ ही कोरोना को लेकर भी राज्य और केंद्र सरकार को निशाना बनाने से चूक नहीं रहे हैं.
एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने ट्वीटर के जरिये अपना भड़ास सरकार पर निकाला है. उन्होंने कहा कि, “बिहार के 40 में से 39 सांसदों और 5 केन्द्रिय मंत्रियों को नाक रगड़ कर बिहारवासियों से माफ़ी मांगनी चाहिए कि इस संकट की घड़ी में वो जनता के किसी काम नहीं आ सकते. केंद्र गुजरात, यूपी में DRDO, रक्षा मंत्रालय इत्यादि के माध्यम से ऑक्सीजन, डॉक्टर की व्यवस्था कर रही है लेकिन बिहार की नहीं”.
क्या नीतीश कुमार ड़बल इंजन सरकार जनित स्वास्थ्य आपदा के वक्त भी केंद्र सरकार से जरुरी मदद नहीं माँग सकते या केंद्र उनकी हैसियत और साख देख सहायता नहीं कर रहा? नीतीश जी, स्थिति स्पष्ट करे।
बिहार NDA के कुल 48 सांसद क्या झाल बजा रहे है? क्या छुपकर चुप रहने के लिए जनता ने चुना था?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 20, 2021
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, “क्या नीतीश कुमार ड़बल इंजन सरकार जनित स्वास्थ्य आपदा के वक्त भी केंद्र सरकार से जरुरी मदद नहीं माँग सकते या केंद्र उनकी हैसियत और साख देख सहायता नहीं कर रहा? नीतीश जी, स्थिति स्पष्ट करे। बिहार NDA के कुल 48 सांसद क्या झाल बजा रहे है? क्या छुपकर चुप रहने के लिए जनता ने चुना था?”
बता दें कि, 14 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा था कि बिहटा के ESIC हॉस्पिटल में कोरोना स्पेशल अस्पताल चलाने के लिए सेना से 50 डॉक्टर की मांग की गई थी. लेकिन 4 दिन बाद भी सेना की तरफ से डॉक्टर नहीं मिल सके हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने इससे पहले भी ट्विटर के जरिये केंद्र सरकार पर बिहार में कोरोना की और स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति को देखते हमला बोला था.
Comments are closed.