सिटी पोस्ट लाइवः सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई से करोने की मांग लगातार हो रही थी। आज बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर सिफारिश कर दी है। इस फैसले पर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आयी है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि राजद पहली ऐसी पार्टी है जिसने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।
प्रेस काॅन्फ्रेंस कर हमने मजबूती से यह मांग रखी थी। कल भी बिहार विधानसभा के सत्र में हमने यह मांग रखी थी। सरकार इस मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करने जा रही है। बेहतर होगा अगर कोर्ट की देखरेख में इस पूरे मामले की जांच हो।
हम लोगों ने पहले भी देखा है नवरूणा केस में अब तक इस मामले में कोई नतीजा सामने नहीं आया है। 7 से आठ साल हो गये। इसलिए हमे डर है कि इस मामले में भी ज्यादा समय न लग जाए। तेजस्वी ने कहा कि हमने पहले भी सीएम पत्र लिखा था जिसका कोई जवाब नहीं आया।
Comments are closed.