City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन की बैठक के बाद बोले तेजस्वी – विधायकों की पिटाई पर CM को सदन में मांगना होगा माफी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान मंडल के मॉनसून सत्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है। इससे पहले रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राबड़ी आवास पर महागठबंधन विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। सत्र के दौरान किन-किन मुद्दों पर सरकार को घेरना है, इसे लेकर महामंथन किया गया। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया कि विधायकों की पिटाई के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार को सदन में खड़ा होकर माफी मांगना होगा।

मॉनसून सत्र से पहले राबड़ी आवास पर बुलाई गई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा सहित महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि ये हो ही नहीं सकता कि दो सिपाही अपने मन से विधायकों को पीट दे। उन्होनें कहा कि विधानसभा में विधायकों की पिटाई वाले मामले में सरकार ने केवल दो सिपाहियों पर एक्शन लिया है। तेजस्वी ने कहा कि नालंदा मॉडल के अधिकारी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में खड़ा होकर बताएं कि उन्होंने विधानसभा में ऐसा क्यों किया। उनके इशारे पर ही विधायकों को पीटा गया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सदन में खड़ा होकर माफ़ी मांगनी होगी और यह वादा करें कि दुबारा ऐसी घटना विधायकों के साथ नहीं होगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.