सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करीब 2 महीनों के बाद दिल्ली से अपने पिता की सेवा कर पटना लौट आये हैं. वहीं, अब पार्टी की गतिविधियां तेज हो गयी है. तेजस्वी यादव के पटना में एंट्री के साथ ही माना जा रहा है कि वे पार्टी के नेताओं के साथ तमाम मुद्दों को लेकर बैठक करेंगे. वहीं, इन मुद्दों में कोरोना, बाढ़ और बेरोजगारी भी शामिल होंगे. वहीं, खबर की माने तो, तेजस्वी यादव अगले कुछ दिनों में राबड़ी आवास पर 2 या तीन दिनों के लिए बैठक भी करेंगे.
इस बैठक में पार्टी के तमाम सिटिंग विधायक और एमएलए भी शामिल होने. इसके साथ ही राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार भी शुरू हो गए हैं. दरअसल, कोरोना काल में राज्य से बाहर रहने को लेकर जदयू ने अब हमला कर दिया है. इस मामले में जदयू के मुखर प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने कहा कि कोरोना काल में गायब रहने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को राज्य की जनता से कोई मतलब नहीं, वो सिर्फ वोट बैंक के लिए बिहार की जनता को लेते हैं.
वहीं, इस मामले राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि, सरकार पूरे कोरोना काल में जनता को तो बचा नहीं पायी. अब विपक्ष एकजुट होकर कोरोना, बाढ़ और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा. जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी के पटना लौटने के बाद अब ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि बिहार में लालू यादव भी जल्द ही आ सकती है.
Comments are closed.