लालू से मिलने रिम्स पहुंचे तेजस्वी, झारखंड में जीत के बाद पहली मुलाकात
सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रिम्स पहुंचे हैं। झारखंड में चुनाव परिणाम सामने आने के बाद यह पहला मौका होगा जब तेजस्वी पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव की झारखंड और बिहार की रणनीति पर पिता लालू से बात हो सकती है। झारखंड में महागठबंधन को अप्रत्याशित सफलता मिली है और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
हांलाकि आरजेडी को 7 सीटों में सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है बावजूद इसके पार्टी गदगद है क्योंकि इस चुनाव में जेडीयू और लोजपा जैसी बिहार के राजनीतिक दल नकार दिये गये हैं। झारखंड में महागठबध्ंान की जीत का श्रेय भी लालू यादव को दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सीटों की खीचंतान होने के बावजूद लालू झारखंड मंे महागठबंधन को समेटे रखने में कामयाब हुए उसी का नतीजा है कि महागठबंधन को विधानसभा चुनाव में जीत मिली है। लालू-तेजस्वी की मुलाकात से क्या निकलकर सामने आता है इसपर भी सबकी नजर है।
Comments are closed.