City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी ने हाथ जोड़ कर CM नीतीश से की विनती, कहा- बिहार के लोग गाजर-टमाटर की तरह काटे जा रहे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर नीतीश कुमार की सरकार को घेरा है। रविवार को पटना में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बढ़ते हुए अपराध को लेकर मैंने सीएम नीतीश को पत्र लिखा है और जरूरत पड़ी तथा एक महीने में बिहार की स्थिति ठीक नहीं हुई तो मैं राष्ट्रपति से भी इस मामले को लेकर मुलाकात करूंगा।

उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति भयावह हो गयी है। हम हाथ जोड़ कर नीतीश कुमार से विनती करते हैं कि कुर्सी के चक्कर में बिहार के लोगों की बलि नहीं चढ़ाएं। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को निशाना पर लेते हुए कहा कि आप कमजोर सीएम हैं। बिहार में लोग गाजर-टमाटर की तरह काटे जा रहे हैं। बिहार के डीजीपी अपराध रोकने की बजाय आंकड़ा बता रहे हैं कि 2019 में अपराध ज्यादा था 2020 में अपराध कम है।

मुकेश सहनी के एमएलसी पद का ऑफर ठुकराने संबंधी विवाद पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों ने चोर दरवाजे से सरकार बनाया है। ये लोग सत्ता के लोभी हैं। इनको न संघर्ष करना है और ना ही जनता के बीच में जाना है। इन्हें सिर्फ अपनी लालच की पूर्ति करनी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.