बिहार में संकट पर सियासत, वीडियो जारी कर तेजस्वी ने सरकार को सुनाया
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के दौरान भी बिहार में सियासी हमलों का सिलसिला जारी है। जेडीयू और आरजेडी के बीच कोरोना संकट के दौरान भी सियासी लड़ाई छिड़ी हुई है। ट्वीटर के जरिए ताबड़तोड़ हमले करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक वीडियो जारी किया है और इस वीडियो के जरिए न सिर्फ उन्होंने लाॅकडाउन में फंसे लोगों से धैर्य की अपील की है बल्कि सरकार पर भी निशाना साधा है।
तेजस्वी ने कहा है कि अगर सरकार सोचती हैं कि गरीबों के खाते में महज 500 रुपये डालकर या उन्हें मुट्ठी भर दाल चावल का लालच देकर बहला लेगी तो यह गलत है. उन्होंने कहा है कि मैं सरकारों से प्रार्थना कर रहा हूं कि कोरोना से कोई मरे ना मरे लेकिन करोड़ों गरीब लोग घर में भूखे मर जाएंगे. इसलिए सरकार को गरीबों के घरों में राशन भिजवाना चाहिए.
तेजस्वी ने जिस तरह से कोरोना महामारी के बीच अपनी राय पहली बार वीडियो संदेश के जरिए जारी रखी है उसके बाद यह तय माना जा रहा है कि इस मामले पर आगे सियासत तेज होगी.
Comments are closed.