सिटी पोस्ट लाइव: बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में बाढ़ से लागातार बिगड़ते हालात के बीच तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के लिए रवाना हो गये हैं। पटना स्थित आरजेडी ऑफिस में मीटिंग के तुरंत बाद तेजस्वी यादव राघोपुर के लिए निकल गये। उन्होंने कहा कि वहां बाढ़ से लागातार हालात बिगड़ रहे हैं लेकिन सरकार ने नाव तक की व्यवस्था नहीं की है।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी को काल्पनिक बताया है। उन्होंने कहा कि, जगदानंद सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर नहीं की है। साथ ही कहा कि, यदि उन्हें किसी तरह की नाराजगी होती तो, उसे वे प्रकट करते। वहीं, मीडियाकर्मियों के द्वारा जगदानंद सिंह की नाराजगी पर कहा कि, क्या आप लोगों ने जगदा बाबू ने नाराजगी की बात कही है। आप कल्पना पर आधारित सवाल मत पूछिए।
वहीं जातीय जनगणना के मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री और जेडीयू नेता आरसीपी सिंह के रवैये पर जिसमें वे सीएम नीतीश कुमार के स्टैंड के साथ खड़े होते नजर नहीं आये थे तो इस पर कहा कि जातीय जनगणना के संबंध में बिहार विधानसभा से दो-दो बार प्रस्ताव पास करके केन्द्र सरकार के पास भेजा जा चुका है और इस बारे में अब कौन क्या कहता है ये मायने नहीं रखता।
Comments are closed.