City Post Live
NEWS 24x7

डाॅक्टरों पर पत्थरबाजी से नाराज हैं तेजस्वी, कहा-‘भगवान को पत्थर नहीं मारा जाता’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

डाॅक्टरों पर पत्थरबाजी से नाराज हैं तेजस्वी, कहा-‘भगवान को पत्थर नहीं मारा जाता’

सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लंबा चैड़ा पोस्ट लिखकर डाॅक्टरों और पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाने वाले लोगों के खिलाफ नाराजगी जतायी है। तेजस्वी ने लिखा है डॉक्टर ईश्वर का रूप है क्यूंकि वो आपका जीवन बचाते हैं, उनको पत्थर मारना, ईश्वर को पत्थर मारने के बराबर है. पुलिस हमारे लिए संजीवनी का कार्य कर रही है क्यूंकि वो खुद को खतरे में डाल हमारी सुरक्षा का जिम्मा अपने कंधो पर लिए हुए है.

हम सब अपने घरों में हैं, परिवार के साथ सुरक्षित हैं, लेकिन पुलिस वाले हमारे लिए सड़कों पर हैं, डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ हमारे लिए अस्पताल में काम कर रहें हैं ,बिना रुके, बिना थके, बिना अपने परिवार से मिले। हमारा कूड़ा उठाने, हमें जरूरी राशन पहुंचाने वाले और भी अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे मानवता को समर्पित लोग अपने जीवन की परवाह ना करते हुए दूसरे के जीवन को सुरक्षित बनाने में जी जान से लगें हैं. ऐसे में हमारा ये कर्तव्य बन जाता है कि हम इन सभी लोगो के लिए कोई नकारात्मक भाव अपने मन में पैदा ना होने दे, कोई भी ऐसा कार्य करने की चेष्टा ना करें जिनसे इन्हे दुःख पहुँचे या किसी तरह का आघात सहन करना पड़े.

जो राष्ट्र के लिए समर्पित हैं, हमे उनके लिए समर्पण रखना होगा. जितना संभव हो उनका धन्यवाद कीजिये, उनका आभार जताइए, उनके लिए कृतज्ञता का भाव रखिये, क्यूंकि ऐसे कठिन समय में लोगों की जान बचाने वाले ये लोग ईश्वर से कम नहीं है और ईश्वर का वंदन किया जाता है उन्हें पत्थर नहीं मारे जाते.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.