City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी ने सीएम को दिया करारा जवाब, पब्लिसिटी को लेकर कही यह बात

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मधुबनी जिले में हुए नरसंहार को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. वहीं यह मामला राजनीति में इतना गर्म हो गया है कि, सरकार घिरते जा रही है. वहीं तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमला बोलने से कभी नहीं चूकते. आज तेजस्वी यादव ने मधुबनी में पीड़ित परवार से मुलाकात करने दौरान सीएम नीतीश कुमार कुमार पर एक बार फिर से तंज कसा है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीटर के जरिये नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि,”75 विधायक वाले जब 40 MLA वाले अनुकंपाई नेता पर बोलते है तो उन्हें पब्लिसिटी मिलती है। कितनी खुशफहमी में जीते है वो? नरसंहार कराए CM, MLAs को पिटवाए CM, जहरीली शराब से लोगों को मरवाए CM, युवाओं पर लाठी चला जेल भिजवाए CM, बिहार को बेरोजगारी का केंद्र बनाए CM, और पब्लिसिटी पाए हम!”

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1379353218380001280?s=20

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयान में कहा था कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विपक्ष के नेता पब्लिसिटी के लिए सीएम के नाम का इस्तेमाल करते हैं. वहीं अब इसे लेकर तेजस्वी यादव ने आज करारा जवाब दिया है. इससे पहले भी मधुबनी हत्याकांड में तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, “माननीय मुख्यमंत्री जी के मुखारविंद से टपके रत्नकण:- “अगर कोई क्राइम की घटना होती है तो उसकी ज़िम्मेवारी पुलिस की होती है।इस पर मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है” CM साहब,हमें लगा बिहार पुलिस किम जोंग के अधीन है इसलिए आप क्यों खामखां ज़िम्मेवारी ले नरसंहार पर प्रतिक्रिया देंगे।है ना?”

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.