सिटी पोस्ट लाइव: आज राजद सुप्रीमो लालू यादव को दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत मिल गयी है. इसी के साथ लालू परिवार में ख़ुशी और जश्न का माहौल है. वहीं राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच भी जश्न का माहौल बना हुआ है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस खबर के बाद से ही काफी खुश है. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव की तबियत को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की है.
दरअसल, उन्होंने लालू यादव की जमानत पर पानी ख़ुशी जाहिर करते हुए ने कहा कि, उन्हें अदालत पर पूरा विश्वास था कि लालू यादव को जमानत मिलेगी और उनको जमानत मिलना राजद के एक-एक कार्यकर्ता के लिए ख़ुशी की बात है. वहीं उन्होंने लालू यादव के स्वास्थ्य की चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, उन्हें जेल से जमानत तो मिल गयी है लेकिन वे अभी AIIMS में ही रहेंगे. वे अभी पटना नहीं आयेंगे क्योंकि उनका स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि, वे अभी एम्स में भर्ती हैं और एम्स में ही रहेंगे. उनका इलाज चल रहा है. हम सब को उनके स्वास्थ्य की चिंता है. उनकी किडनी में संक्रमण काफी ज्यादा है और सांस लेने में तकलीफ है. उनका इलाज अभी एम्स में ही चलेगा. गरीबों के मसीहा बाहर आ रहे हैं. बता दें कि, कोर्ट ने 10 लाख रुपया जुर्माना और 1 लाख रुपये के मुचलके पर लालू यादव को जमानत दे दी है.
Comments are closed.