सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्विटर अटैक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ ट्विटर कर नीतीश कुमार को घेर रहे हैं और नीतीश कुमार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमले कर रहे हैं. वहीं एक और ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने अब नीतीश कुमार को बधाई देते हुए तंज कसा है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश जी को कोटि-कोटि बधाई! गुरु गोविंद सिंह,भगवान महावीर,माता सीता की जन्मभूमि एवं बुद्ध और गाँधी की कर्मभूमि तथा विश्व को सर्वप्रथम गणतंत्र का ज्ञान देने वाली बिहार की महान धरा विश्वभर में आपके तानाशाही रवैये के कारण नकारात्मक चर्चा में है। शांत मन से सोच कुछ करिए.”
मुख्यमंत्री नीतीश जी को कोटि-कोटि बधाई!
गुरु गोविंद सिंह,भगवान महावीर,माता सीता की जन्मभूमि एवं बुद्ध और गाँधी की कर्मभूमि तथा विश्व को सर्वप्रथम गणतंत्र का ज्ञान देने वाली बिहार की महान धरा विश्वभर में आपके तानाशाही रवैये के कारण नकारात्मक चर्चा में है। शांत मन से सोच कुछ करिए pic.twitter.com/i3V4XglV7U
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 5, 2021
वहीं अपने दूसरे ट्वीट के जरिये कहा कि, “आदरणीय, नीतीश कुमार जी, विश्व के जाने-माने अखबार-पत्रिकाएँ आपके अलोकतांत्रिक और तानाशाही फैसलों की भर्त्सना कर रहे हैं. शांत चित्त से सोच समझ ही लोकतांत्रिक निर्णय लेना चाहिए. कृपया अपने फैसलों को वापस लीजिये.” बता दें कि, देश में चल रहे किसान आंदोलन और बिहार में नीतीश सरकार द्वारा जारी किए गए नए आदेश की चर्चा विदेशी अखबार में की गई है. उसी को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है और उनके फैसले को बदलने की नसीहत दी है.
आदरणीय @NitishKumar जी, विश्व के जाने-माने अख़बार-पत्रिकाएँ आपके अलोकतांत्रिक और तानाशाही फ़ैसलों की भर्त्सना कर रहे है।
शांत चित्त से सोच समझ ही लोकतांत्रिक निर्णय लेना चाहिए। कृपया अपने फ़ैसलों को वापस लीजिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 5, 2021
Comments are closed.