सदानंद सिंह से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव और सुशील मोदी, ट्विटर के जरिये साझा की तस्वीरें

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सदानंद सिंह की तबियत पिछले काफी दिनों से ख़राब चल रही है. जिसके कारण वे पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाजरत हैं. वहीं, आज उनसे मुलाकात करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. साथ ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी मिलने के लिए पहुंचे. दोनों ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये तस्वीरें भी साझा की है.

तेजस्वी यादव ने तस्वीरें शेयर करते हुए सदानंद सिंह के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने लिखा कि, “पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सदानंद सिंह जी तबीयत ख़राब होने के कारण पटना के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। आज अस्पताल जाकर परिजनों और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त की। ईश्वर से आदरणीय श्री सदानंद बाबू के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।“

वहीं, सुशील कुमार मोदी ने भी तस्वीरें साझा की है. दोनों ने उनकी बिमारी का हाल-चाल लिया. बता दें कि, इससे पहले अजीत शर्मा भी उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. यह भी बता दें कि, सदानंद सिंह कुछ दिन पहले ही दिल्ली से इलाज के बाद पटना वापस लौटे थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. फिलहाल, वे अस्पताल में इलाजरत हैं.

Share This Article