तेजस्वी ने भी अपील-‘सर्वोच्च न्यायालय का फैसला स्वीकार करें, सामाजिक सौहार्द न बिगड़ने दें’
सिटी पोस्ट लाइवः देश के सबसे बड़े मुकदमें पर आज देश की सबसे बड़ी अदालत का फैसला आना है। कुछ वक्त शेष रह गया है जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगा। राजनीतिक दलों की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला चाहे जो भी हो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए। किसी भी हाल में सामाजिक सौहार्द को नहीं बिगड़ने देना चाहिए। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहार वासियों से अपील की है कि वे सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।
मैं सभी बिहारवासियों से करजोड़ प्रार्थना करता हूँ कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आये हम उसे स्वीकार करें और किसी भी कीमत पर सामाजिक सौहार्द को बिखरने ना दें।
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे में विद्यमान ईश्वर भी अपने श्रद्धालुओं के बीच फासला नहीं देखना चाहेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 9, 2019
तेजस्वी ने अपने टवीट में लिखा है-‘ मैं सभी बिहारवासियों से करजोड़ प्रार्थना करता हूं कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आए हम उसे स्वीकार करे और किसी भी कीमत पर सामाजिक सौहार्द को बिखरने ना दें। मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे में विद्यमान ईश्वर भी अपने श्रद्धालुओं के बीच फासला नहीं देखना चाहेंगे।’
Comments are closed.