City Post Live
NEWS 24x7

तेजप्रताप यादव के घर पहुंचे हैं तेजस्वी यादव, हो रही है चुनाव पर चर्चा.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :लालू यादव के दोनों बेटों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच चल रही राजनीतिक प्रतिद्वंदता का फायदा अप विरोधी चुनाव में नहीं उठा पायेगें.पिछले लोक सभा चुनाव में अपनी पार्टी और छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए चुनौती बने तेजप्रताप यादव इसबार विधान सभा चुनाव में तेजस्वी यादव की ताकत बनने जा रहे हैं.अब दोनों भाइयों के बीच सुलह हो चुकी है.आज दोपहर में तेजप्रताप यादव अपनी माता राबडी देबी और भाई तेजस्वी यादव से मिलने राबडी देबी आवास पहुंचे थे.आज शाम तेजस्वी यादव अपने बहनोई के साथ तेजप्रताप यादव के घर पहुंचे हुए हैं.सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव आज तेजप्रताप यादव के घर पर खाना खा रहे हैं.उनसे चुनाव किरंनिती पर विचार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव रांची अपने उम्मीदवारों के लिए विधान सभा की सीट फाइनल कराने के लिए पहुंचे थे.तेजप्रताप यादव ने जिन उम्मीदवारों को पिछले लोक सभा चुनाव में उतारने का ऐलान किया था, उन्हें इसबार विधान सभा चुनाव में उतारना चाहते हैं.अंगेश सिंह को शिवहर से,डॉक्टर धर्मेन्द्र को हरनौत से,चंद्रप्रकाश को जहानाबाद से और  डॉक्टर संजीत कुमार काराकाट से विधान सभा चुनाव तेजप्रताप लड़ना चाहते हैं.ईन सभी उम्मीदवारों को लोक सभा चुनाव में भी तेजप्रताप यादव ने उतारने की कोशिश कर तेजस्वी यादव की मुश्किल बढ़ा दी थी.

सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप महुआ से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं.वो सबसे पहले बख्तियारपुर से अनिरुद्ध की जगह चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन वो सीट नहीं मिला.फिर उन्होंने मोहदी नगर से एजिया यादव की सीट पर दावा कर दिया.जब यहाँ भी बात नहीं बनी तो उन्होंने समस्तीपुर के हसनपुर सीट से लड़ने का मन बनाया है.सूत्रों के अनुसार इस सीट से उनका चुनाव लड़ना फाइनल हो गया है क्योंकि यहाँ से RJD का कोई विधायक नहीं है.सूत्रों के अनुसार लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को महुआ से ही चुनाव लड़ने के लिए कहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.