City Post Live
NEWS 24x7

BJP को छोड़ने के मूड में नहीं हैं तेजस्वी यादव, उन्होंने भी बदल दी है अपनी योजना.

अमित शाह ने वर्चुअल रैली की तारीख बदली तो तेजस्वी ने भी उसी दिन थाली-कटोरा बजाने का किया ऐलान....

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : विधान सभा चुनाव की तैयारी बिहार में शुरू हो गई है.इस चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी का पहला मुकाबला RJD के साथ  इसी महीने की 7 तारीख को होगी.गौरतलब है कि अमित शाह की डिजिटल सभा 9 जून को होनी थी.लेकिन इसी दिन तेजस्वी यादव ने बीजेपी के इस चुनावी अभियान के मुकाबले के लिए थाली कटोरा बजाकर प्रतिकार दिवस  मनाने का ऐलान कर दिया.फिर क्या था बीजेपी ने अमित शाह की डिजिटल रैली का डेट बदलकर 7 जून कर दिया.अब खबर आ रही है कि तेजस्वी यादव ने भी इसी दिन अपना कार्यक्रम भी तय कर दिया है.

जाहिर है बीजेपी मुकाबले से भाग रही थी.लेकिन तेजस्वी यादव ने पीछा नहीं छोड़ा.अब बीजेपी-आरजेडी दोनों का कार्यक्रम एक दिन ही तय हो गया है.अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस पहले चुनावी मुकाबले में कौन किसको शिकस्त देता है.मोदी ने तो क्रोना को लेकर पुरे देश में लोगों से ताली बजवा दिया और दीप जलवा दिया .लेकिन तेजस्वी यादव के प्रतिकार दिवस को कितना जन-समर्थन मिलता है, ये तो 7 जून को पता चलेगा.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार में पहली वर्चुअल रैली करेंगे. अमित शाह की 9 जून को होने वाली रैली का अचानक से प्लान बदल के 7 जून कर दिया गया. जिसके बाद पहले से बीजेपी के खिलाफ ताल ठोक रही आरजेडी ने भी अपना पूरा प्लान बदल के 9 जून की जगह 7 जून को करने के फैसला लिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जैसवाल के वर्च्युअल रैली के ऐलान के बाद तेजस्वी ने उसी दिन प्रेस कांफ्रेंस कर गरीब अधिकार दिवस मनाने का निर्णय लिया था.अब जब बीजेपी ने वर्चुअल रैली की तारिख बदल दी है,तेजस्वी यादव ने भी उसी दिन थाली कटोरा बजाकर  प्रतिकार दिवस मनाने का फैसला ले लिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.