‘बिहार की गलियों में खून बह रहा है, नीतीश कुमार कहते हैं सब कुशल मंगल है’
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. बिहार की राजनीति पूरी तरह से अपराध पर आधारित हो गई है. अपराध ही सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खूब आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार को निशाने पर लिया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को आतंकराज की उपाधि दे दी है. तेजस्वी यादव ने बिहार में लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर नीतीश कुमार पर एकबार फिर से जोरदार हमला किया है.
तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि बिहार में चहुंओर अपहरण, लूट, हत्या, बलात्कार और अपराधियों की AK-47 का आतंकराज है. मुख्यमंत्री की सीनाज़ोरी देखिए, कह रहे है सब कुशल मंगल है. चाचा जी, दिमाग़ नहीं दिल और आँख खोल देखिए. तब पता लगेगा बिहार की गलियों में कैसे ख़ून बह रहा है?
तेजस्वी यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधियों, माफिया और बलात्कारियों की रक्षा कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री सम्मान की बात कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी अपराधियों से भीख मांग रहे हैं. एनडीए सरकार जो अतंकराज को पोषित कर रही है वह राज्य को नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल है. अब तेजस्वी इसी बढ़ते अपराध को लेकर पटना के गांधी मैदान में दिसंबर महीने में एक बड़ी रैली का आयोजन करने जा रहे हैं. लालू यादव से रांची में मुलाक़ात में यह योजना बनी है. तेजस्वी इस रैली को सुपर डुपर बनाने के लिए सभी विपक्षी दलों का समर्थन लेगें.
Comments are closed.