नीतीश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटे तेजस्वी यादव
अविश्वास प्रस्ताव का मकसद सरकार की जन-विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करना है -तेजस्वी यादव
सिटी पोस्ट लाइव : ( सोमनाथ ) : केंद्र सरकार के खिलाफ एक तरफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हो रहा था इधर पटना में भी तेजस्वी यादव नीतीश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बना रहे थे . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी अगले सत्र में नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर सकती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का मकसद सिर्फ सरकार गिराना नहीं बल्कि उसकी गलत नीतियों का पर्दाफाश करना भी होता है.
तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार को दलित और गरीब विरोधी करार देते हुए आरोप लगाया कि पूरे देश में संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि भले ही संख्या बल पर नरेंद्र मोदी की सरकार बच जाए, लेकिन जनता की नजरों में ये सरकार गिर चुकी है. तेजस्वी ने केंद्र सरकार के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार होने के बावजूद डबल इंजन कहीं दिखाई नहीं दे रहा है.
आरजेडी नेता ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि वो बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद कोई भी एक योजना गिनाएं जिस पर काम हुआ हो.सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ससी-एसटी एक्ट में संशोधन का विरोध नहीं करने का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि ये सरकार की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक है. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरक्षण व्यवस्था में भी फेरबदल की कोशिश करने का आरोप लगाया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा और परिषद दोनों सदनों में नीतीश कुमार की कथित विफलता का मुद्दा उठाएगी. राज्य में प्रशासनिक मशीनरी के ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि राज्य में बच्चियों, महिलाओं के साथ गैंग रेप की घटनाएं हर दिन सामने आ रही हैं. अपराध बेकाबू हो गया है. ऐसे में नीतीश कुमार को हम सदन के भीतर जवाब देने के लिए मजबूर कर देगें .
Comments are closed.