City Post Live
NEWS 24x7

SC/ST आरक्षण को तेजस्वी ने बनाया बड़ा चुनावी मुद्दा, कहा-हर साज़िश करेगें नकाब.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव SC/ST के आरक्षण को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने में जुटे हुए हैं.आज भी उनकी अध्यक्षता मे 10 सर्कुलर रोड उनके आवास पर प्रदेश राजद अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के अधिकारी एवम राजद अनुसूचित जाति, जनजाति विधायकों को बैठक हुई, इस दौरान अनुसूचित जाति एवम जनजाति की विभिन समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई.इस दौरान नेताओं ने कहा कि आरक्षण के नियम में बदलाव कर दलित एवं पिछड़े समाज के मेघावी बच्चों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.आरक्षण के गलत नियम के प्रयोग से मेडिकल, इंजीनियरिंग एवम अन्य हायर एजुकेशन मे दलित एवं पिछड़े के बच्चों को नामांकन से वंचित किया जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राजद वंचित वर्गों के साथ किसी तरह का अन्याय नही होने देगी. आरक्षण के साथ हो रहे खिलवाड़ हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. राज्य सरकार एवं केन्द्र की सरकार को अवगत कराएंगे और नाइंसाफी को समाप्त कराने की पुरजोर मांग करेगी.उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार देश मे मनुवादी व्योवस्था को लागू करना चाह रही जिसे किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.

गौरतलब है कि जीतन राम मांझी भी इस आरक्षण को लेकर मोर्चा बना चुके हैं.उनके इस मोर्चा में सभी दलों के SC /ST  विधायक शामिल हैं.लेकिन RJD के SC/ST विधायक इस मोर्चा में शामिल नहीं हैं.वो तेजस्वी यादव के नेत्रित्व में काम कर रहे हैं.जीतन राम मांझी इसे अनुसूचित जाती-जनजाति की एकता तोड़ने की साजिश करार दे रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.