सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बालिका गृह यौन उत्पीडन के प्रमुख आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बचाने के लिए बिहार सरकार के मंत्रियों ने पुलिस के ऊपर दबाव बनाया था. तेजस्वी यादव का आरोप है कि ब्रजेश ठाकुर पर राज्य सरकार के कई मंत्री एवं अधिकारी मेहरबान रहे हैं. तेजस्वी के मुताबिक ब्रजेश समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के साथ ही नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का भी करीबी है. राज्य सरकार दोनों मंत्रियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस बात का भी खुलासा किया कि जब मुजफ्फरपुर कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया तो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को 6 पूर्व और वर्तमान केंद्रीय मंत्रियों के फ़ोन आए थे. यह सारे फोन ब्रजेश ठाकुर को छुड़ाने के लिए किया गए थे. इसके अलावा मुख्यमंत्री के करीबी भी कुछ राज्य मंत्रियों के फोन गए थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि इसलिए वह ब्रजेश ठाकुर के पिछले एक साल के कॉल डिटेल मांग रहे हैं.
दरअसल, मुजफ्फरपुर में एक बालिका आश्रय गृह में 34 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद इसकी जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश कुमार ठाकुर की बिहार के शीर्ष नेताओं के साथ फोटोज वायरल हो रही हैं. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी और लालू यादव की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस पर तेजस्वी ने कहा कि ये फोटो 1990 के दशक की है. तब ब्रजेश ठाकुर एक संवाददाता था. तब उनका एनजीओ भी नहीं था. वे सिर्फ इस तस्वीर को हाइलाइट करके ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं.
वैसे सीबीआई सूत्रों के अनुसार एजेंसी इस कांड में नेताओं की भूमिका की जांच भी कर रही है. सीबीआई की टीम समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है और अब बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंदेश्वर वर्मा से बहुत जल्द पूछताछ करेगी.गौरतलब है कि इस काण्ड के लपेटे में जब से मंत्री मंजू वर्मा के पति आये हैं, वो गायब हैं. मीडिया से नहीं मिल रहे हैं.सीबीआई उनकी तलाश भी कर रही है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार ब्रजेश ठाकुर का कॉल देतेल्स की जांच कर वैसे नेताओं की पहचान की जायेगी जो लगातार उसके संपर्क में बने हुए थे.
Comments are closed.