जगदानंद सिंह पर फिरंट हुए तेजप्रताप, ‘पीके’ को कीड़ा कहने पर सोंच समझकर बोलने की दी नसीहत’
सिटी पोस्ट लाइवः प्रशांत किशोर के जेडीयू में निकाले जाने के बाद जेडीयू के अंदर उनको लेकर तो गर्माहट खत्म हो गयी है लेकिन बिहार की राजनीति का तापमान अब भी गर्म और आरजेडी अंदरखाने ‘पीके’ को लेकर गर्माहट बढ़ गयी है। प्रशांत किशोर पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के दिये बयान से तेजप्रताप यादव नाराज हो गये हैं और उन्हें सोंच समझकर बोलने की नसीहत दे दी है। जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप यादव ने जगदानंद के बयान पर गहरी नाराजगी जतायी है. जगदानंद ने प्रशांत किशोर को गंदी नाली का कीड़ा करार दिया था.दरअसल तेजप्रताप यादव ने आज सुबह ही प्रशांत किशोर को पार्टी में आने का न्योता दिया था.
उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर का आरजेडी में स्वागत है वे जब आना चाहें आ सकते हैं. लेकिन कुछ देर बाद ही आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बयान सामने आ गया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर गंदी नाली के कीड़े हैं और उन्हें आरजेडी ही नहीं बल्कि महागठबंधन में भी शामिल होने नहीं दिया जायेगा.जगदानंद के बयान के बाद तेजप्रताप यादव भड़क गये हैं. मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि जगदानंद का बयान आपत्तिजनक है. प्रशांत किशोर ही नहीं बल्कि किसी नेता के बारे में ऐसी बात नहीं करनी चाहिये. तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को अपना बयान वापस लेने की नसीहत दी है.
Comments are closed.