सिटी पोस्ट लाइव: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आज एलपी यात्रा की शुरुआत कर दी है. आज तेजप्रताप यादव इस यात्रा के लिए सबसे पहले गांधी मैदान पहुंचे जहां, उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वे नंगे पांव ही यात्रा के लिए निकल पड़े हैं. इस दौरान तेजप्रताप यादव के साथ उनके सकडों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ता हाथ में छात्र जनशक्ति परिषद का झंडा लेकर आन्दोलन के लिए निकले थे.
बता दें कि, आन्दोलन के दौरान तेजप्रताप यादव मीडिया से भी मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि, जिस तरह हमारे पिताजी ने छात्र आन्दोलन में JP का साथ दिया था, ठीक उसी तरह हम भी उनके साथ खड़े हैं. वे बिहार में शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर छात्रों को एकजुट करेंगे. साथ ही कहा कि, उनके पिता ने वर्चुअल मोड में सभी कार्यकर्ताओं से कहा था कि जेल जाने से मत डरो. लालू चाहते थे कि उनके बेटे सड़क पर आकर आंदोलन करें.
वहीं, इस दौरान तेजप्रताप यादव से उनके पार्टी को लेकर भी सवाल किया गया जिस पर उनका कहना है कि, छात्र और जनता दोनों ही मेरी पार्टी है. बता दें कि, तेजप्रताप यादव की नंगे पांव यह यात्रा गांधी मैदान से एग्जीबिशन रोड होते हुए, भट्टाचार्या रोड, पीरमुहानी होकर कांग्रेस मैदान होते हुए चरखा समिति गई. इससे पहले भी तेजप्रताप यादव ने कहा था कि, जेपी जयंती से अच्छा मौका नहीं मिलता इसीलिए भ्रष्टाचार, अशिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था में गिरावट के खिलाफ हमने क्रांति का आगाज करने का निर्णय लिया है और नाम रहेगा एलपी मूवमेंट.
Comments are closed.