सिटी पोस्ट लाइव :RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को न्याय दिलाने के लिए उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव न्याय यात्रा निकालने जा रहे हैं.इस यात्रा के लिए बाकायदा लोगो बनाया गया है जिसमे न्याय के चिह्न के प्रतिक तराजू को दिखाया गया है.तराजू के साथ लालू प्रसाद यादव की चश्मा लगी हुई तस्वीर भी इसमें है.संदेश लिखा गया है- ‘सजा नहीं साजिश.जाहिर है तेजप्रताप जनता के बीच ये संदेश देना चाहते हैं कि लालू प्रसाद को साजिश के तहत फंसाया गया है और उन्हें दी गई सजा भी साजिश का हिस्सा है. यह न्याय यात्रा 21 फरवरी से शुरू होगी.
तेज प्रताप यादव पहले भी लालू प्रसाद की रिहाई के लिए अभियान चला चुके हैं. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 50 हजार पोस्टकार्ड भेजकर रिहाई के लिए मुहिम चलाई थी. अब 21 फरवरी से नया अभियान चलाने वाले हैं. इस yatra के दौरान पोस्टरों और झंडों पर अलग तरह का लोगो नजर आएगा.गौरतलब है कि डोरंडा कोषागार से निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी करार दिए जा चुके हैं. अब 21 फरवरी को सीबीआई की विशेष अदालत की तरफ से सजा का निर्धारण होना है.तेजस्वी यादव कह चुके कि अगर लालू प्रसाद यादव को सजा होती है तो आगे कोर्ट में अपील करेगें.
Comments are closed.