City Post Live
NEWS 24x7

दहेज प्रताड़ना के केस से बेपरवाह तेजप्रताप यादव, कर रहे हैं शेरो शायरी !

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

दहेज प्रताड़ना के केस से बेपरवाह तेजप्रताप यादव, कर रहे हैं शेरो शायरी!

सिटी पोस्ट लाइव :  लालू फैमिली गंभीर संकट में है. ये संकट लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच के विवाद को लेकर है. ऐश्वर्या राय ने राबडी देवी उनकी बेटी मिसा भारती और अपने पति तेजप्रताप यादव के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज कर दिया है. पूरा परिवार परेशान है क्योंकि पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 498 A लगा दिया है. यह गैर-जमानती धारा है. लेकिन इस संकट से तेजप्रताप यादव बिलकुल बेपरवाह हैं.

तेजप्रताप यादव ने आज जिस तरह का ट्विट जारी किया है उससे लगता है कि वो अपने और परिवार के खिलाड़ संगीन धाराओं के तहत पुलिस में दर्ज मामले से बेपरवाह हैं. तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय मामले पर चुप्पी साध रखी है.लेकिन उन्होंने मंगलवार को आरजेडी द्वारा आयोजित 21 दिसंबर के बिहार बंद को सफल बनाने की अपील करते हुए ट्वीट किया है.तेजप्रताप यादव ने अपनी बातों को रखने के लिए शेरो शायरी का सहारा लिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- पोरस को बता दें ये सिकंदर को बता दें, कतरा हैं मगर फिर भी समंदर को बता दें, हम जुल्म के आगे न झुके हैं, ना झुकेंगे, ये बात चलो वक्त के हिटलर को बता दें.

उन्होंने आगे लिखा-धर्म आधारित नागरिकता संशोधन कानून एवं छात्रों पर हुए हिंसा के खिलाफ 21 दिसंबर को राजद आहूत बिहार बंद को सफल बनाएं.तेजप्रताप यादव का ये अंदाज उनके समर्थकों को खूब पसंद आ रहा है.खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.गौरतलब है कि तेजस्वी यादव भी अपने परिवार के खिलाफ दर्ज मामले से बेपरवाह हैं.वो भी लगातार सरकार पर ट्विट के जरिये हमला कर रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.