सिटी पोस्ट लाइव : बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव चुपचाप दिल्ली रवाना हो गये है। पिछले दिनों ‘छात्र जनशक्ति परिषद’ के गठन के बाद ये खबरे आयी थी कि पार्टी सुप्रीमो और उनके पिता लालू प्रसाद यादव उनके इस कदम से नाराज हैं और उन्हें दिल्ली तलब किया है। अब तेजप्रताप यादव दिल्ली जा रहे हैं तो चर्चा तेज है कि अब लालू यादव उनकी ‘क्लास’ लेंगे ।
तेजप्रताप यादव के अचानक दिल्ली दौरे से अटकलें लग रही हैं कि तेज प्रताप, पार्टी और परिवार के अंदर जो विवाद चल रहा है उस पर लालू यादव से बात कर सकते हैं। इस दौरान वे अपना पक्ष भी रखेंगे।तेज प्रताप यादव पिछले दिनों 21 अगस्त को भी दिल्ली गए थे। दिल्ली में उन्होंने पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी से मुलाकात की थी। उस वक्त आरजेडी में कोहराम मचा था। तेज प्रताप प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला रखा था।
गौरतलब है कि छात्र राजद के अध्यक्ष आकाश को पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप नाराज थे। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर लगातार हमला कर रहे थे। हालांकि दिल्ली से लौटने के बाद वे शांत हो गए। माना जा रहा था कि लालू के समझाने के बाद वे शांत हुए थे। 20 दिन बाद एक बार फिर तेज प्रताप दिल्ली के लिए रवाना हो गए। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं।
Comments are closed.