City Post Live
NEWS 24x7

जगदानंद सिंह के खिलाफ तेजप्रताप ने खोला मोर्चा, आकाश यादव को पद से हटाने पर भड़के

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: राजद में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है. राजद में कुछ भी ठीक ठाक नहीं है, ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही है. इस बीच कल राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की जिसके बाद से सियासत गरमा गयी. वहीं, इस मुलाकात के बाद जगदानंद सिंह ने बड़ा निर्णय लेते हुए आकाश यादव को अध्यक्ष पद से हटा दिया है. वहीं, जगदानंद सिंह ने  गगन कुमार को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी है.

वहीं, जगदानंद सिंह के इस फैसले से लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव काफी गुस्से में हैं. वे जगदानंद सिंह पर भड़क गए हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिये जगदानंद पर तंज कसते हुए लिखा कि, “प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने मैं अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और आरजेडी का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते. आज जो हुआ वो आरजेडी के संविधान के खिलाफ हुआ”.

बता दें कि, तेजप्रताप यादव इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने एक बार फिर से जगदानंद सिंह को निशाना बनाते हुए यह भी कहा कि, जगदानंद सिंह डरपोक हैं. उन्हें मालूम है कि लालू यादव के बेटे पर कार्रवाई नहीं कर सकते हैं. इस लिए गरीब छात्र नेता को ही बलि का बकरा बना दिया. बता दें कि, कल तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह की काफी देर तक मुलाकात हुई. वहीं, इस मुलाकात के बाद ही सियासी हलचल तेज हो गयी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.