अपने छोटे भाई को मुख्यमंत्री बनाने में जुट गए हैं तेजप्रताप, दिया है नया नारा
सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई को मुख्यमंत्री बनने में जुट गए हैं. इसे लेकर उन्होंने अब बाकायदा बड़ी सी होर्डिंग भी तेजस्वी सरकार के नाम से छपवा दी है. साथ ही एक नया नारा भी दे दिया है. दरअसल साल 2020 चुनावी साल है. बिहार विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में एक तरफ जहां एनडीए है तो दूसरी तरफ महागठबंधन. हालांकि महागठबंधन की अगुवाई कौन करेगा इसपर फैसला बाकि है, लेकिन तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी को ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है.
तेजप्रताप यादव पहले भी कह चुके हैं कि वे तेजस्वी के वे सारथी हैं और किसी भी कीमत पर उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाकर ही रहेंगे. वहीँ एकबार फिर उन्होंने तेजस्वी को सीएम बनाने का संकल्प ले लिया है. इतना ही नहीं खास रणनीति के साथ तेज़ रफ़्तार, तेजस्वी सरकार का नया नारा दे दिया है. उन्होंने ऐलान किया कि वे तेज़ रफ़्तार से हर जिले, हर गांव और हर टोलों में धुआंधार अभियान चलाएंगे.
बता दें तेजप्रताप लगातार इन दिनों अलग अलग क्षेत्रों में घूम रहे हैं. और लगातार जनसभा कर सीएम नीतीश पर हमलावर हैं. बताते चलें कि फिलहाल अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि आगामी चुनाव में क्या राजद महागठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी या अकेले. इतना ही नहीं यदि साथ आते भी हैं तो क्या महागठबंधन के घटक दल तेजस्वी को अपना सीएम का चेहरा मानेंगे. क्योंकि हम पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष पहले ही इसे लेकर मना कर चुके हैं. ऐसे में तेजप्रताप का यह नारा बहुत कुछ बयां करता है.
Comments are closed.